विकास कार्यों में ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढ़ गई गाडिया लुहार परिवार की ' खुशी '
2022-11-18 6
कोटा. शहर में चल रहे विकास कार्यों के दौरान ठेकेदारों की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है। शुक्रवार सुबह भी ठेकेदार की ऐसी ही लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आकर सड़क पर ही गुजर बसर कर रहे गाडिया लुहार परिवार की एक मामूस बालिका की मौत हो गई।